आगंतुक गणना

4519306

देखिये पेज आगंतुकों

Awareness programme for improving the farmers income through intercropping in mango orchards

आम के बागों में अंतर फसलों द्वारा किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हेतु जागरूकता कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के फार्मर फर्स्ट परियोजना एवं अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति, नवीपनाह के तत्वाधान में आम के बागों में अंतर फसलों द्वारा आय में बढ़ोत्तरी हेतु दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गाँव मोहम्मदनगर तालुकेदारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के फार्मर फर्स्ट परियोजना के तहत गोद लिए गए किसानों जैसेकि रामकिशोर मौर्य, रमेश मौर्य, मो. हारून आदि, जोकि आम के बाग में अन्तर फसल के माध्यम से संस्थान द्वारा दी गयी अन्य फसलों जैसे कि हल्दी ( किस्म- नरेन्द्र हल्दी-2), जिमीकंद (किस्म-गजेन्द्र), फर्न तथा पैनिकम घास (बहुवर्षीय चारा किस्म) एवं ज्वार की नवीनतम किस्म कोएफएस-29 के उन्नत बीज को उगाकर अतिरिक्त लाभ कमा रहे है, के द्वारा अन्य किसानों को संवाद के मध्यम से अंतर फसल हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी, श्रीमती मीना देवी ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पैक हाउस बनाने तथा पपीता, लीची एवं फूलों की खेती को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा विशेष अनुदान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छोटे किसानों को अपने उत्पादों को एकत्रित करके, ग्रेडिंग एवं पैकिंग करके सप्लाई करने में होने वाले लाभ के बारे में समझाया। अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति, नबीपनाह के महासचिव श्री उपेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों के आम में कीटों की प्रमुख समस्याओं से संस्थान को अवगत कराया। कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्र द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।

An Awareness programme for improving the farmers income through intercropping in mango orchards organized under the aegis of Farmers FIRST Project of ICAR-CISH, Lucknow and Awadh Aam Utpadak evam Bagwani Samiti, Navipanah on October 29, 2020 at Mohammad Nagar Talukedari village of Malihabad block. More than 60 farmers participated. In this programme, the farmers adopted under the Institutes Farmer First project such as Ramkishore Maurya, Ramesh Maurya, Mohammad Haroon etc., who are earning additionally through intercropping by growing the Institutes provided improved varieties of seeds of other plants like turmeric (var. Narendra haldi-2), yam (var. Gajendra), fern, panicum grass (multi-year fodder variety) and sorghum (var. CoFS-29), encouraged the other farmers for intercropping through conversation. The Chief Guest of the programme, District Horticulture Officer, Smt. Meena Devi, apprised about special grants to the farmers to provide facilities such as pack houses and to promote the cultivation of papaya, litchi and flowers. She also explained to the small farmers about the benefit of supplying their products by proper collection, gradation and packing . Shri Upendra Kumar Singh, General Secretary of Awadh Aam Utpadak evam Bagwani Samiti, Navipanah apprised the institute about the major problems of pests in the mango orchards of farmers. The programme was conducted and coordinated by Principal Scientist Dr. Manish Mishra with following the Covid-19 guideline as directed by GOI.